Thursday, June 7, 2018

60 Low Investment Business Ideas (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के 60 आइडियाज

                                     WELCOME

आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है | लेकिन ज्यादातर युवाओं के पास Financial Shortage होती है, इसलिए वो यह सोचने लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे | उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है | बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी (Low Investment) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं | इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती हैं |
हो सकता है कि कुछ लोगों को लगे कि इन Business Ideas से Small Business ही खड़ा किया जा सकता है कि हमें यह समझना चाहिए कि अगर इन्ही Small Business Ideas को अलग सोच के साथ किया जाए तो एक छोटे बिज़नेस से करोड़ों की कंपनी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता| और इसका सबसे बड़ा उदाहरण धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपनी entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की थी|
कुछ Best Low Investment Business Ideas निम्न प्रकार हैं जिन्हें आप कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं –

Small Business Ideas With Low Investment (Hindi)

1. Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप:

आजकल हर व्यक्ति Mobile Phones का Use कर रहा है, तथा भविष्य में इसके और ज्यादा बढ़ने के Chances हैं | जिस तरह से Mobile Market में बढ़ोत्तरी आ रही है उसके हिसाब से एक Moblie Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा | इसके लिए आपको बहुत अधिक पूंजी की भी आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी | एक छोटी दुकान से शुरुआत करें और जैसे जैसे Income बढे वैसे वैसे Shop को भी बढ़ाएं |

2. Grocery Shop Business– किराना की दुकान:

Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही अच्छे Business Ideas में गिना जाता रहा है | सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपके पास कोई Special Talent होना भी अनिवार्य नहीं है | जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां आप आसानी से खोलकर Profit हासिल कर सकते हैं | इस शॉप में अगर आप Home Delivery की सुविधा भी जोड़ दें तो ये और भी तेज़ी से बढ़ेगा |

3. Blogging Business – ब्लॉगिंग:

Blogging भी एक Low Investment Business है | अगर आप अच्छा लिखते हैं और आपको Computer और Internet का ज्ञान है तो इस Field में भी आपके लिए अपार संभावनाएं हैं | इस Business में Future के लिए असीम संभावनाएं हैं | शुरुआत अवश्य धीमी होगी जो कि हर व्यवसाय में होती है किन्तु कुछ ही दिनों में इससे लाखों रुपये महीने कमाए जा सकते हैं | इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस Business को Students तथा Part-Timers भी कर सकते हैं |

4. Event Management Busines – इवेंट मेनेजर:

Event Managing भी वर्तमान में एक उतम Business है | भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है और यहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते हैं | ज्यादातर लोग व्यस्तता के कारण Event का सारा काम खुद नहीं कर पाते हैं ऐसे में उन्हें आप जैसा एक Event Manager चाहिए होता है जो सारे कामों को Manage कर सके और अन्य Workers से काम ले सके | ये Fastest Growing Businesses में से एक है |

5. Beauty Parlour Business – ब्यूटी पार्लर:

ये Business महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया और आसान Business है | आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं| जिस तरह से आजकल Makeup का प्रयोग बढ़ रहा है इसके अनुसार इस Business का भविष्य सुनहरा है |

6. General Store Business – जनरल स्टोर:

प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है | इसमें आप Soaps and Shampoos, Beauty Products, Stationaries आदि रख सकते हैं | इस व्ययसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं | इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं |

7. Real Estate Business – रियल एस्टेट एजेंट:

आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या एक Plot लेकर उसपर अपना घर बनवाना चाहता है | आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में उसकी मदद कर सकते हैं | मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से घर या जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले में Property की कीमत का 1-2% कमीशन लेते हैं | Future Prospects में यह Business सबसे फायदेमंद Businesses में से एक है |

8. Health Club / Gym Business – हेल्थ क्लब / जिम:

वर्तमान में हर व्यक्ति चाहे वह बूढा हो या जवान, Ladies हो या Gents, सब यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे | जिसके लिए वो Health Clubs या Gyms में जाते हैं और वहां Workout करते  हैं | आप भी किसी अच्छे Area में हेल्थ क्लब या जिम खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं | Future में जब आपके Health Club से अच्छी Income प्राप्त होने लगे तो आप दूसरे किसी Area में इसकी दूसरी Branch खोल सकते हैं |

9. Computer/Laptop Repairing Business – कंप्यूटर / लैपटॉप की रिपेयरिंग:

अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है | लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं | ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है | आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं | Computers के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है |

10. Trainer/Tutor – प्रशिक्षक/ ट्यूटर:

आप एक Trainer या Tutor बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है | आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे अन्य छात्रों या लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिये | कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं | इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं |

11. Professional Freelancer – प्रोफेशनल फ्रीलांसर:

हो सकता है कि आप Freelancing को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रूप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं | अगर आपके अन्दर Web Designing, Software Development, Writing, Photo Editing, Writing, Translation आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर पैसा कमा सकते हैं | आजकल ऐसे कई Freelancing Platforms हैं जो Freelancers को काम उपलब्ध कराते हैं | Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय और कीमत खुद निर्धारित करते हैं | बढ़ती हुई Online दुनिया में इस Business के आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं |

12. Interior Decorater – इंटीरियर डेकोरेटर:

हर कोई चाहता है कि उसका घर सुन्दर दिखे जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा Impression पड़े | इसके लिए अक्सर लोग Interior Decoraters को Hire करते हैं | आप भी Interior Designing का Business शुरू करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं | बदले में आपको अच्छी रकम भी प्राप्त होती है | इसमें भी Future के लिए असीमित संभावनाएं हैं | आप घर के अलावा Office और Shops के भी Interiors को Decorate कर सकते हैं |

13. Bakery Business – बेकरी:

Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है | इसको शुरू करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है | आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं तथा  Bread, Tosts, Buiscuits आदि बना कर नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं | आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं |

14. Home Canteen – होम कैंटीन:

जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं | Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें | आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं | ये काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है |

15. Electronic Store – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर:

आप थोडा सा अधिक Investment जुटाकर एक Electronic Store भी खोल सकते हैं | आजकल TVs, Fridges, Kitchen Appliances की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और कोई भी एक Electronic Store खोलकर आसानी से अच्छी आमदनी कमा सकता है |
इन Businesses के अलावा नीचे दिए गए अन्य भी कई Low Investment Business हैं जिनके द्वारा आप काफी आसानी से और कम लागत में अच्छी आमदनी कमा सकते हैं |

Other Low Investment Business Ideas

Travel Agency – ट्रेवल एजेंसी

Ebook Author – ई-बुक लेखक

Fashion Designer – फैशन डिजाइनर

Photographer – फोटोग्राफर

Security Agency – सिक्यूरिटी एजेंसी

Paper Products Manufacturing – पेपर प्रोडक्ट निर्माण

Handicrafts – हेंडीक्राफ्ट

Gift Store – गिफ्ट स्टोर

Insurance Agent – इंश्योरेंस एजेंट

Fashion Boutique – फैशन बुटीक

Computer Trainer – कंप्यूटर ट्रेनर

Dairy and Sweets Shop – डेयरी और मिठाई की दूकान

Used Car Dealership – यूज्ड कार डीलरशिप

Driving School – ड्राइविंग स्कूल

Online Green Products Store – ऑनलाइन ग्रीन प्रोडक्ट्स स्टोर

Toy Shop – खिलौना शॉप

Chocolate making – चॉकलेट बनाना

Building Materials – बिल्डिंग मैटेरियल्स

Travel Agency Business – ट्रेवल एजेंसी

Mobile Fast Food Van – मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड वैन


Clothing Related Business Ideas



No comments:

Post a Comment