Sunday, October 14, 2018

Aadhar Card Par Online Loan Kaise Le || ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें।

Aadhar Card Par Online Loan Kaise Le || ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें।


aadhar card loan, online loan applyonline loan applicationaadhar card par loan kaise Le, home loan eligibilityhome loan kaise Le,नमस्कार मित्रो आज के युग मे हर व्यक्ति को लोन की जरुरत होती है पर भारत मे सबसे ज्यादा लोन किसानों द्वारा ही लिया जाता है और भारतीय सरकार ने लोन‌ देने कि प्रक्रिया को आसान करने के लिये कई तरह की स्कीम शुरु कि है पर फिर भी आम लोगो को इसका फायदा नही मिल पाता  इसके लिये सरकार ने आधार कार्ड पर online लोन देना शुरु किया है जिसमे कोई भी आम इन्सान‌ अपने‌ आधार कार्ड पर   घर बैठे लोन के लिये आवेदन कर सकता हैं।

online loans वैसे आप लोन के‌ बारे‌ मे‌ तो जानते ही होगे कि लोन क्या है और लोन कितने प्रकार के होते है इसकी पुरी जानकारी के लिये आप हमारा Bank Loan Kitne Prakar Ka Hai Or Bank Loan  Kaise Le आर्टिकल पढ सकते है इसमे हम ने‌ बैक लोन क्या होता है और बैक लोन कितने प्रकार के होते है इसकी पुरी जानकारी विस्तार से बतायी है।
दोस्तो आप जानते ही हो कि सरकारी बैंक से लोन लेना कितना मुस्किल है ऐसे मे लोग किसी private bank se loan ले लेते है पर उसका ब्याज दुगुना होने के कारण उनकी आर्थिक परेशानी और भी बढ जाती है ऐसे मे आपके लिये online aadhar card से loan लेने का तरीका सबसे best है और इसका ये भी फायदा है कि ये लोन हमे सरकारी बैको द्वारा दिया जाता है

आधार कार्ड पर‌ Online Loans लेने की योग्यता – CONDITION FOR HOME LOAN

1. ये लोन लेने के लिये व्यक्ति का‌ भारतीय होना अनिवार्य है।

2. अन्य बैंक से आधार कार्ड पर लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए।


3. लोन लेने‌ वाले व्यक्ति के पास bank passbook, aadhar card , pan card होना आवश्यक हैं।


4. लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने‌ मे सक्षम होना चाहिए


5. लोन‌ लेने वाले‌ व्यक्ति कि उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है

आधार कार्ड पर लोन कैसे‌ प्राप्त करें।

STEP 1.

सबसे पहले APPLY FOR AADHAR LOAN पर click करना‌ है।

STEP 2.

अब आपको‌ अपना राज्य State Select करना‌ हैं।

STEP 3.

अब आपको अपने Dist., City या village का नाम select करना हैं।

STEP 4.

अब आपके सामने एक Form open होगा उसमे आपको अपनी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी।

STEP 5.

अब आप Submit पर‌ click करें।

STEP 6.

सारी Process पुरी होने के बाद आप कुछ दिन इन्तजार करे आपको बैक से‌ एक फोन call आयेगा उसमे बैक कर्मचारी आपको उनकी बैक मे बुलाया जायेगा वहा आपको अपने सारे documents ले के जाना होगा वहा बैक कर्मचारी आप की सारे document देखेगे अगर आप loan चुकाने योग्य साबित होते है‌ तो बैक आपको लोन‌ दे देगा।
दोस्तो मुजे उम्मीद है की आपको aadhar card par online loan kaise le जानकारी अच्छी लगी होगी और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और दूसरों की मदद करें।

No comments:

Post a Comment